Spread the love

चुरुगुंई में लिटिल स्टार क्लब की ओर से आयोजित चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ,विधायक दशरथ गागराई ने किया उद्घाटन

खुंटपानी ‘-पंकज महतो
खरसावां विधानसभा क्षेत्र के खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत चुरूगुंई में लिटिल स्टार क्लब की ओर से चार दिवस के फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार से शुरू हो गई.फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन स्थानीय विधायक दशरथ गागराई व समाजसेवी सिकंदर जामुदा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया.इस फुटबाल प्रतियोगिता में कल 64 टीमों ने हिस्सा लिया है.फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच स्काई इलेवन भोया व चापोल साई लिटिल स्टार उड़ीसा के बीच खेला गया.इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी.

Advertisements
Advertisements

उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से गांव के युवकों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है.खेल एक ऐसा माध्यम है,जिससे मनुष्य का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है.खेल एक अच्छा उदाहरण है.जिसके माध्यम से मनुष्य नैतिकता का पाठ सीख सकता है.प्रतियोगिता में हार और जीत लगे रहता है.

लेकिन कभी भी हार से निराश नहीं होना है,और ना ही जीतकर उत्साहित.हो सकता है हारने वाले ही टीम अच्छी मेहनत कर भविष्य में अपनी जीत हासिल करें. फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन 5 जुलाई को होगी.मौके पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडारी,ज्योति बोदरा, रामदास जामुदा,राहुल जामुदा,जयसिंह बोदरा,रमेश बोदरा, बाबू सिंह जामुदा एवं काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.

Advertisements

You missed