Spread the love

आनंदमार्गीयो ने घर बैठे ही इस धर्म महासम्मेलन का लाभ उठाया

सरायकेला-खरसवां (संजय मिश्रा)  कोविड-19 के कारण उत्पन्न महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन दो दिवसीय धर्म महासम्मेलन का आयोजन आनंद मार्ग प्रचारक संघ के तत्वाधान में 11- 12 सितम्बर को आयोजित किया गया। जिसमें सीनी व इसके आसपास के आनंदमार्गीयो ने घर बैठे ही इस धर्म महासम्मेलन का लाभ उठाया।

Advertisements
Advertisements

इसका आयोजन मनिला सेक्टर फिलीपींस महरलिका के सेक्टोरियल सचिव आचार्य सिद्धेश्वरानंद अवधूत के देखरेख मे किया गया। सम्मेलन में फिलीपींस, मलेशिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर, ब्रूनेई कंबोडिया एवं थाईलैंड के हजारों साधकों ने वेबीनार, जूम एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से अध्यात्मिक प्रवचन का लाभ उठाया। आनंद मार्ग प्रचारक संघ के पुरोधा प्रमुख श्रद्धेय आचार्य विश्वदेवानन्द अवधूत ने साधकों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि मोक्ष के समग्र कारणों में भक्ति सर्वश्रेष्ठ है। तामसिक, राजसिक, सात्विक रागानुगा, रागात्मिका केवला भक्ति पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए आचार्य ने कहा कि केवला भक्ति ही सर्वश्रेष्ठ है। केवला भक्ति को पाने के लिए नैतिक नियमों का कठोरता से पालन करते हुए पूर्ण आकुति के साथ आध्यात्मिक साधना का अभ्यास करना होगा। केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों एवं महासचिव आचार्य चितस्वरूपानंद अवधूत साधकों को कोविड-19 का गाइडलाइन का पालन करते हुए पीड़ित मानवता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

Advertisements

You missed