Spread the love

1932 खतियान आधारित स्थानीय

नीति के ख़ुशी में कोंग्रेस पार्टी ने

आभार यात्रा निकाली गई,,,,,,

Angara (Arjun Kumar) । झारखंड सरकार द्वारा 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति को कैबिनेट में पास किए जाने के ख़ुशी में शुक्रवार को कोंग्रेस पार्टी द्वारा आभार यात्रा निकाली गई। प्रखण्ड अध्यक्ष एतवा उरांव ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया । आभार यात्रा अनगड़ा पंचायत सचिवालय से शुरू कर थाना चौक प्रखंड मुख्यालय भर्मण करते होते हुए पूर्व प्रखंड मुख्यालय में स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर सबो ने माल्यार्पण किया ।

Advertisements

इस दौरान पूरा क्षेत्र 1932 का खतियान आधारित गीत व फटाखा से गूंज उठा। आभार यात्रा में शामिल पार्टी के नेता व कार्यकर्त्ता राज्य सरकार व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर रहे थे। आभार यात्रा के दौरान गाजे-बाजे के साथ जमकर आतिशबाजी हुई। कार्यकर्ता एक-दूसरे को रंग गुलाल लगा कर मुंह मीठा भी कराया। आभार यात्रा में स्थानीय लोग भी जूटते चले गए और देखते ही देखते कारवां बन गया। श्री उरांव ने 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति के कैबिनेट से पास होने पर पूरे प्रखंड वासियो को बधाई देते हुए कहा यह झारखंडी जनमानमस की जीत है।

अब यहां के स्थानीय आदिवासी मूलवासी को उनका हक व अधिकार मिलेगा। कहा राज्य बने 22 वर्षो में जो काम नही हुआ था वह काम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कर दिखाया है। अब भाजपा समेत विपक्षी दलो के पास कोई मुद्दा नही बचा है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी चुनावी वादो को पूरा करेगी। मौके पर राजेन्द्र मुंडा साकिर अंसारी मिनहाज आलम मेरी तिर्की सिदिक अंसारी नारायण मुंडा अजय उरांव खिलेश्वर मुंडा रेशमा देवी सरिता देवी समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed