जमशेदपुर (दीप): मादक पदार्थ और प्रतिबंधित तम्बाकू की बिक्री के खिलाफ जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) लगातार अभियान चला रहा है. इसी के तहत शनिवार को जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने सीएच एरिया स्थित पीडब्लूडी कार्यालय से सटी दुकान में छापा मारकर नशीला पदार्थ और प्रतिबंधित गुटका जब्त किया. कृष्ण कुमार ने बताया कि बरामद नशीला पदार्थ और गुटका को नष्ट किया जाएगा. साथ ही बिक्री करने वाले दुकानदार पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर में लगातार कार्रवाई की जा रही है. बीते दिनों बस के माध्यम से लाया जा रहा गुटका औचक जांच करते हुए उड़नदस्ता दल ने जब्त किया था. इसमें 8 पेटी गुटका और तंबाकू बरामद किया गया था. इससे पहले बाराद्वारी स्थित दुकान में उड़नदस्ता ने छापा मारपकर गुटका बरामद किया था. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की नियमावली के अनुसार गुटका पर 2022 तक प्रतिबंध है.
Advertisements
Advertisements