Spread the love

झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी के देखरेख में जानमडीह एवं पोड़ाडीहा पंचायत भवन में, पंचायत कमेटी की बैठक रविवार को आयोजन किया गया…

जमशेदपुर/पोटका  : अभिजीत सेन।

झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी की देखरेख मे झामुमो जानमडीह एवं पोड़ाडीहा पंचायत कमेटी की बैठक क्रमश: जानमडीह एवं पोड़ाडीहा पंचायत भवन मे रविवार को आयोजित किया गया. इस बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे पोटका के विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने बैठक मे विषय प्रवेश करते हुये लोकसभा चुनाव की स्थिति और विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तार से जानकारी दिया. उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की अपील किया. मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा किसी भी वक्त हो सकता है, चुनाव के लिये पार्टी कार्यकर्ता तैयार रहे. उन्होंने पोटका के विकास के लिये सभी क्षेत्र मे काम किया, जो काम सभी के नजर मे है.

झारखंड सरकार जनहित के योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया, जिससे सभी लाभान्वित हो रहे है. वर्तमान मे सभी पंचायत मे झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिये आवेदन लिया जा रहा है, जो 15 अगस्त तक पंचायत मे कैंप के माध्यम से लिया जायेगा. कार्यकर्ताओं से अपील होगा कि वह नजर रखे, 21 से 50 साल तक के सभी योग्य आवेदकों से आवेदन करायें. यह आवेदन की प्रकिया पुरी तरह से नि:शुल्क है. कार्यकर्ता लोगों को फार्म भरने से लेकर आवेदन कराने तक मे सहयोग करें. यह योजना काफी लाभकारी है. सर्वजन पेंशन योजना के तहत 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को पेंशन दिया जा रहा है, यदि सर्वजन पेंशन योजना के आवेदक छुटे हुये है, तो उसका भी आवेदन पंचायत सचिव के पास जमा करायें. गुरूजी स्टूडेंट कार्य योजना के तहत झारखंड सरकार गरीब वर्ग के बच्चों को आर्थिक सहायता देने के लिए इस योजना की शुरूआत किया है.

इस योजना के तहत उच्च शिक्षा हेतू लोन ले सकते है. इसके अलावा झारखंड सरकार के द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना, मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेसी छात्रवृत्ति योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री सारथी योजना, फूलो- झनो आशीर्वाद योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि का संचालन किया जा रहा है, जिस योजना का लाभ लेने के हेतू लोगों को जानकारी दें और लाभ लेने के लिये प्रेरित करें. बैठक मे प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, सचिव भुवनेश्वर सरदार, रजनी षाड़ंगी, अब्दुल रहमान, मुखिया कालिपदो सरदार, पंसस रघुनाथ सरदार, दीपक सरदार, मनोरंजन सरदार, गुमदी मुर्मू, नंदी मुर्मू, सोयना मुंडा, भुदेव मुंडा, सनातन दिक्षीत, सीता महाकुड़, मनो सीट, लालू सीट, मिश्र सीट, लाल बिहारी सरदार, कमल सरदार, किसनदर सरदार, कालीचरण सरदार, निर्मल सरदार, लखी पात्र, कुंदन दास, श्रीनाथ पाल, बापी भट्टमिश्र, कृष्णा सरदार, अजीत गौड़, प्रह्लाद गौड़, भुवनेश्वर नायक, मनोज हांसदा, परेश पाल आदि उपस्थित थे.

Advertisements