Advertisements

चाकुलिया : डॉ दिनेशानंद गोस्वामी सीओ से मिलकर जनसमस्याओं के त्वरित निष्पादन करने का किया आग्रह
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया के अंचल अधिकारी उपेन्द्र कुमार से उनके कार्यालय में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी मिले तथा चाकुलिया प्रखंड के विभिन्न जन समस्याओं के त्वरित निष्पादन करने का उनसे आग्रह किया. इस दौरान डॉ गोस्वामी ने सीओ से म्यूटेशन के लम्बित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने, विभिन्न गांवों में खराब पड़े चापाकलों का मरम्मत करवाने, विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन का नियमित भुगतान करने आदि समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु आग्रह किया. इस मौके पर भाजपा नेता शम्भूनाथ मल्लिक, साधन मल्लिक, देवाशीष मंडल, सुरेश सिंह, महादेव महतो, सुधीर महतो, संदीप चांद, परिमल दास, मुन्ना भारती, दिपेश पलाई, मिन्टु नंदी, राणा प्रताप गोप, बलराम दास, अप्पु दास आदि उपस्थित थे.
