समारोह पूर्वक विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में मना शिक्षक दिवस; श्रद्धा पूर्वक याद किए गए पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन; शिक्षकों का हुआ सम्मान…
सरायकेला – संजय मिश्रा । सरायकेला सहित जिले भर के शिक्षण संस्थानों एवं विद्यालयों में समारोह पूर्वक शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सोशल मीडिया पर भी शिक्षक दिवस के बधाई का दौर जारी रहा। इसे लेकर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं और विद्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धा भाव से स्मरण करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर अपने-अपने शिक्षकों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय संजय में प्रधानाध्यापक रमन प्रधान की देखरेख में स्कूली बच्चों द्वारा विशेष शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रबिकांत भकत, प्रखंड एमडीएम प्रभारी राजाराम महतो, फिजियोथैरेपिस्ट पिंकी चाकी सहित अभिभावक एवं ग्रामीण भी विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सभी अतिथियों और अपने शिक्षकों का सम्मान करते हुए स्थानीय कृषि परंपरा और संस्कृति एवं संस्कारों पर आधारित मनोहारी नृत्यों की प्रस्तुति कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
बताते चलें कि इसी विद्यालय के नन्हे से पांचवी कक्षा के बालक जगन्नाथ महतो ने बीते दिनों भारत की संविधान के प्रस्तावना का मौखिक पाठ कर पूरे राज्य एवं विभाग में विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया था। इसी प्रकार बालक मध्य विद्यालय सरायकेला में प्रधानाध्यापक गंगाराम तियु की देखरेख में विद्यालय के बाल संसद द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर पूरे विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें नमन किया गया।
साथ ही शिक्षक दिवस के महत्व पर चर्चा करते हुए विद्यालय के शिक्षकों का सम्मान कर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। एसटीआर संजय सरायकेला में धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश कुमार ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को संदेश दिया कि भारतीय संस्कृति में गुरु का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है।
विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता है। और आज देश के उत्थान में उनका योगदान है। मौके पर शिक्षक एवं छात्रों द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उनका जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका जितेंद्र सिंहदेव, अमित कुमार, समीर कुमार सामल, मीनू महंती, गोविंद पात्रो, मनोरंजन चित्रलेखा, शिखा, मंगल सरदार मुख्य रूप से मौजूद रहे।