लखलती दीदी पर आधारित आजीविका सी आर पी (CRP)का मोबाइल App पर दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का हुआ समापन…
दुमका : झंटु पाल
Advertisements
Advertisements
ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के तत्वावधान में झारखंड स्टे्ट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा काठीकुण्ड और गोपीकांदर प्रखंड के आजीविका सी आर पी को मोबाइल App पर दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हुआ. एग्रो टेक पार्क आत्मा भवन दुमका में यह आवासीय प्रशिक्षण लखपति दीदी का डिजिटल रजिस्टर, एवं लेखा जोखा मोबाइल App पर आधारित था,
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य डिजिटल रजिस्टर को अच्छी तरीका से एंट्री करना एवं सही तरीका से रिकॉड रखना प्रशिक्षण JSLPS के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक रामशंकर भगत, एफटीसी शशि सुमन,के साथ कुल 40 प्रशिक्षु लखपति CRP मौजूद थे.।