Spread the love

एसपी ने किया प्रेंस कांफ्रेंस आयोजित पांच अभियुक्त हुए गिरफ्तार

रामगढ़ पुलिस को मिली सफलता, अंतर्राज्यीय एटीएम चोर गिरोह का किया पर्दाफाश,पांच अभियुक्त हुआ गिरफ्तार…

 रामगढ़ : इन्द्रजीत कुमार…

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को बड़ी सफलता मिला। इसी लेकर गुरुवार को जिले के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सभागार में प्रेंस कांफ्रेंस आयोजित की गई। इसी प्रेंस कांफ्रेंस में अजय कुमार ने पत्रकारों को एटीएम चोरी घटना की जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि विगत दिनांक 23 अगस्त 2024 को समय 2:00 बजे प्रातः कालीन में रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोला रोड स्थित बी मार्ट के समीप भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम काटकर 1,30000 रुपए पैसे की चोरी करने की घटना अंजाम दिया गया।

Advertisements
Advertisements

उक्त कांड की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए। उक्त कांड के त्वरित अनुसंधान एवं उभेदन, अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं चोरी की गई‌। रुपए पैसे तथा घटना के प्रयुक्त सामानों की बरामदगी हेतु जिले के रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा पुलिस उपाध्यक्ष (मुख्यालय ) रामगढ़ के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठन की गई। अनुसंधान के क्रम में एसआईटी टीम के द्वारा वैज्ञानिक तकनीकी राज्यों के आधार पर कांड का उद्वेदन करते हुए।

उक्त कांड में प्रयुक्त वाहन कांड में चोरी किए गए। रुपए पैसे एवं पांच अभियुक्तों आसिफ उर्फ गंजा 25 वर्ष, असलम मियां 53 वर्ष, अविनाश गिरी उर्फ विक्की 35 वर्ष, सुनील गिरी उर्फ 30 वर्ष, गुड्डू सिंह कुमार 25 वर्ष गिरफ्तारी की गई। सभी अभियुक्त बिहार प्रदेश के सारण जिले के रहने वाले बताया गया।

वहीं पांच अभियुक्तों से वाहन संख्या एच आर 72 एच- 1700, जेएच 09 एजे 8372 फर्जी, (फर्जी दस्तावेज रजिस्ट्रेशन कार्ड इंश्योरेंस एवं प्रदूषण प्रमाण पत्र) स्कॉर्पियो वाहन संख्या बीआर 01एच वाई-3132, 1,70000 ( एक लाख सत्तर हजार रुपए पैसे ) बरामद किया गया। इसके आलवे गिरफ्तार अभिक्तों से पूछताछ के क्रम में अन्य कांड में संलिप्तता की विवरण की गई।

रामगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि नवादा (बिहार) थाना कांड संख्या 331/ 24, 24 जनवरी 2024, चतरा( झारखंड) थाना कांड संख्या 222/ 23, 22 जून 2023, सुंदरगढ़ (उड़ीसा) थाना कांड संख्या 197/24, 20 जुलाई 2024, रातू (झारखंड) थाना कांड संख्या 305/14, 14 सितंबर 2024 अंतापाली (संबलपुर, उड़ीसा) थाना कांड संख्या 299/14 दिनांक 15 सितंबर 2024। इसके आलवे गिरफ्तार अभियुक्त असलम मियां उर्फ बुढ़ुवा का आपराधिक इतिहास औरंगाबाद ( बिहार ) थाना कांड संख्या 215/14 पाया गया।

जिले के पुलिस उपाध्यक्ष चंदन कुमार वत्स, अनमुंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद, मांडू अंचल सुरेश लिंडा, रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, पुलिस निरीक्षक सह रज्जप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, पुलिस निरीक्षक पुलिस केंद्र गजेन्द्र कुमार पांडेय, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार यादव मांडू थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक दिगंबर पांडेय कुजू ओपी थाना प्रभारी, पुलिस अवर निरीक्षक सदानंद कुमार, सौरव कुमार ठाकुर, आशुतोष कुमार सिंह, लालू सोरेन तकनीकी शाखा, दिलीप कुमार वर्णवाल, रूपेश कुमार सिंह, मो गुलाम खान सुरेंद्र साहू रामगढ़ नीरज उरांव इत्यादि दल बल का छापेमारी दल बल में शामिल हुए।

Advertisements

You missed