सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला समाहरणालय परिसर में कोविड-19 सैंपल टेस्ट के पश्चात सभी के आए नेगेटिव रिपोर्ट पर फरियादी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जनता मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल सोशल डिस्टेंसिंग के साथ फरियादियों से मिले। और उनकी समस्याएं सुनी। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लगभग 20 ग्रामीणों ने सड़क मरम्मति, पेंशन योजना, भूमि संबंधी विवाद, सड़क अतिक्रमण, विद्यालय संबंधित मामला सहित अन्य समस्याओं को आवेदन के माध्यम से उपायुक्त को अवगत कराया। जिस पर उपायुक्त ने स्वत संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को मामलों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया।
उपायुक्त ने गम्हरिया प्रखंड में सड़क अतिक्रमण मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी को संबंधित पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं पेंशन योजना संबंधित मामले को उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए लाभुक को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने जनता मिलन कार्यक्रम में उपस्थित फरियादियों से बातचीत करते हुए सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए बिचौलियों से सावधान रहने और संबंधित कार्यालय पदाधिकारी से संपर्क करने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि आम जनों की समस्याओं को दूर करने के लिए जिला प्रशासन निरंतर पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है। इसलिए फरियादी बेझिझक अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को सामने लाएं। जिसे संबंधित पदाधिकारी के संज्ञान में लाते हुए निष्पादित किया जा सके। इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह और एसएमपीओ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।