Spread the love

भाजपा की गोगो दीदी योजना महिलाओं को बनायेगी आत्मनिर्भर: डॉ गोस्वामी

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) प्रखंड के भातकुंडा गांव में भारतीय जनता पार्टी ने महिला सम्मेलन आयोजित किया जिसमें बड़ी संख्या में महिलायें सम्मिलित हुई. बैठक में विशेष रूप से मंडल अध्यक्ष पार्थों महतो, भाजपा नेता शम्भूनाथ मल्लिक, हरिसाधन मल्लिक, पंसस मनोरंजन महतो, दिलीप महतो, विजय महतो, देवाशीष मंडल, महादेव महतो, उत्तम मुर्मू, जहर गोप, छोटु महतो तथा सुधीर महतो उपस्थित हुए. इस दौरान महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉक्टर गोस्वामी ने कहा कि झामुमो गठबंधन सरकार ने महिलाओं को प्रति माह 2 हजार रूपए चूल्हा खर्च के रुप में देने का वादा किया था. परन्तु 5 वर्ष के कार्यकाल के दौरान झामुमो ने अपने इस वादे को पूरा करने में बिफल रहा. डॉ गोस्वामी ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना के तहत सरकार प्रत्येक महिला को 2 हजार 1 सौ रुपए प्रतिमाह प्रदान करेगी. भाजपा सरकार राज्य के सभी लोगों को पीएम आवास मुहैया करायेगी. पीएम आवास के लिए लोगों को मुफ्त बालू उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा झामुमो गठबंधन सरकार राज्य में लूट- खसोट का माहौल बना दिया है. धड़ल्ले से बालू एवं पत्थरों की चोरी हो रही है. सर्बत्र भ्रष्टाचार का बोलबाला है. डॉ गोस्वामी ने महिलाओं से महिला विरोधी झामुमो गठबंधन सरकार को बदलने का आह्वान किया.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed