सरायकेला: जिला समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता मे इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा प्रशिक्षित लोगो को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मनित किया गया। रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ डी डी चटर्जी ने बताया पूर्व मे जिले के विभिन्न उद्योगो द्वारा प्राथमिक उपचार व सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण के लिए दिए गए आवेदन के आधार पर रेड क्रॉस सोसाइटी एवं सरायकेला के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियो द्वारा प्राथमिक उपचार को लेकर प्रशिक्षण दिया गया था।
प्रशिक्षण के आधार पर सभी कर्मचारियो का टेस्ट लिया गया जिनमे उर्त्तीण 10 कर्मचारियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीसी ने कहा सभी उद्योग व औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मियो के लिए प्राथमिक उपचार व सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण की आवश्यकता है ताकि कार्य करने के क्रम मे यदि कोई कर्मी अचानक बीमार या घायल होते है तो उन्हें तत्काल स्वास्थ्य सेवा दी जा सके। डीसी ने कहा जिन प्रतिष्ठानो को इस प्रकार के प्रशिक्षण की आवश्यकता है वे डीसी कार्यालय में आवेदन दे। रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से निः शुल्क बेहतर प्रशिक्षण आयोजित कर प्रशिक्षित किया जाएगा। रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा सरायकेला सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अनिर्बन महतो,एएनएम प्रमिला रोबर्ट, सरस्वती एवं दया शंकर मिश्रा को सम्मानित किया गया। इसके अलावे औद्योगिक कर्मियो में स्नेहा चौधरी,ऋषभ शर्मा,रूद्र झा,मणिक,समन सतपती,नब किशोर मैती,सुरेन्द्र मंडल,आबीर प्रतिहार, सुभजीत मजूमदार व सौम्य रंजन सवाई को सम्मानित किया गया। मौके पर एडीसी सुबोध कुमार,रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव देवाधिदेव चटर्जी,डीपीआरओ सुनील सिंह, एडीपीआरओ शोभा उपाध्याय व एसएमपीओ नंदन उपाध्याय समेत अन्य उपस्थित थे।