Spread the love

राँची। ओरमांझी थाना क्षेत्र के सरना टोली निवासी जनक महतोका 32 वर्षीय पुत्र रंजीत महतो ने मंगलवार को अपने रंजीत डिजिटल दुकान ब्लॉक चौक में आत्महत्या कर जान दे दी. घटना की जानकारी पाकर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक की मौत की जानकारी लेते हुए पंचनामा को उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम युवक के शव क़ो पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था, मालूम हो कि रंजीत कुमार क़ा दो छोटे छोटे बच्चे हैं.समाचार लिखे जाने तक मौत के कारण का सही पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम सीटी टीवी कैमरा के माध्यम से मौत की खोजबीन में जुटी गई हैं।