Advertisements

सरायकेला। सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधी गांव में एयरटेल नेटवर्क कंपनी का अंडरग्राउंड पाइप बिछाने का कार्य कर रहे 52 वर्षीय मजदूर राम प्रवेश चौहान की हार्ट अटैक से कार्यस्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के साथ घटनास्थल पर पहुंचे सरायकेला थाना के सब इंस्पेक्टर आलोक रंजन चौधरी के प्रयास से एंबुलेंस द्वारा उन्हें सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि काम करने के दौरान स्वर्गीय राम प्रवेश चक्कर खाकर खोदे जा रहे गड्ढे में गिर पड़े। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राम प्रवेश चौहान बिहार के गया जिले के पड़ैया थाना अंतर्गत मझौली गांव के रहने वाले थे। बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
Related posts:
