एसबीयू में अत्याधुनिक ड्रोन एवं रोबोटिक्स रिसर्च लैब का उद्घाटन
राँची । झारखंड के तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए सरला बिरला विश्वविद्यालय (एसबीयू) में ड्रोन एवं रोबोटिक्स अनुसंधान प्रयोगशाला का सोमवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। इस उच्च प्रौद्योगिकी से सुसज्जित प्रयोगशाला के आरंभ से अब प्रदेश के छात्र-छात्राओं को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), ड्रोन तकनीक एवं रोबोटिक्स संबंधी अनुसंधान कार्यों के लिए राज्य से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। लैब का उद्घाटन राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलाधिपति जयश्री मोहता के प्रमुख सलाहकार डॉ. अजीत रानाडे, विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक, कुलपति प्रो. सी. जगनाथन, कुलसचिव प्रो. एस. के. दंडीन, डीन डॉ. पंकज गोस्वामी सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस प्रयोगशाला का डिज़ाइन ड्रोन मैन ऑफ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध मिलिंद राज द्वारा तैयार किया गया है। आने वाले समय में यह केंद्र ड्रोन, रोबोटिक्स एवं एआई अनुसंधान के क्षेत्र में नवीनतम खोजों और तकनीकी विकास का स्रोत बनेगा। उद्घाटन समारोह के दौरान एक अत्याधुनिक ड्रोन मॉडल का प्रदर्शन भी किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को तकनीकी क्षमताओं से प्रभावित किया। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान ने इस पहल को एसबीयू की शैक्षणिक प्रगति की दिशा में एक मील का पत्थर बताया तथा लैब की स्थापना पर प्रसन्नता व्यक्त की। यह प्रयोगशाला न केवल विद्यार्थियों के तकनीकी कौशल को उन्नत करेगी, बल्कि झारखंड को राष्ट्रीय स्तर पर रोबोटिक्स और एआई शोध के मानचित्र पर प्रतिष्ठित स्थान दिलाने में सहायक सिद्ध होगी।
