पथ निर्माण में अनियमितताओं को लेकर आजसू प्रखंड अध्यक्ष ने जताई नाराजगी
राँची । अनगड़ा प्रखंड के हेसल पंचायत के हेसल गांव होते हुए राँची पुरूलिया पथ गुजरती है । हेसल-पुरुलिया पथ निर्माण कार्में अनियमितताओं को लेकर आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष जगर्नाथ महतो ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को अवगत कराया कि पथ निर्माण के दौरान नाली और सड़क के बीच लगभग दो फुट का अंतर है। महतो ने कहा कि जब वर्षा होगी तो पानी की निकासी बाधित होगी, क्योंकि नाली सड़क से ऊपर बनी हुई है। इससे जलजमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है।
इस विषय पर जब निर्माण कार्य में संलग्न पदाधिकारी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इनकार कर दिया।
अगर जल्द ही इस निर्माण कार्य में सुधार नहीं किया गया, तो आजसू पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
