Spread the love

चाकुलिया: मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने निकाली जल पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी

संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह 

चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को जल पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी निकाली गई. इस दौरान यह प्रभात फेरी विद्यालय परिसर से अपने पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों को जल संरक्षण करने के प्रति जागरूक किया. प्रभात फेरी में शामिल विद्यार्थी हाथों में तख्तियां में लिखी थी जल है तो जीवन है, जल बचाओ जीवन बचाओ, जल तो है सोना इसे नहीं है खोना, सभी का हो सहयोग पानी का ना हो दुरूपयोग समेत अन्य नारा लगाया. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सुभाष महतो, शंकर महतो, बहादुर हांसदा, कुमारी चिंतामणी, जुही कुमारी, गौतम मंडल, पुरूषोत्तम आनंद, अमित दत्ता, सायंती पालित, नेहा खलको, अंजू कुमारी, सुराई हांसदा, राकेश रजक, दिनेश कुमार, प्रियंका रॉय, आशिष कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

You missed