चाकुलिया: स्वतंत्रता सेनानी एवं हूल विद्रोह के नायक शहीद चानकु महतो के 169वें शहादत दिवस को लेकर किया गया प्रचार प्रसार
संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत स्थित चौठीया गांव के ग्रामीणों के साथ शनिवार को शहीद चानकु महतो स्मारक समिति के सदस्यों ने बैठक की. इस दौरान बैठक में स्वतंत्रता सेनानी एवं हूल विद्रोह के नायक शहीद चानकु महतो के 169वें शहादत दिवस को सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर चर्चा किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर ग्रामीणों के बीच प्रचार प्रसार किया गया. ज्ञात हो कि भातकुंडा पंचायत स्थित भालुकबिंदा गांव के समीप आगामी 15 मई को स्वतंत्रता सेनानी एवं हूल विद्रोह के नायक शहीद चानकु महतो के 169वें शहादत दिवस के अवसर पर शहीद चानकु महतो स्मारक समिति के तत्वावधान में मूर्ति का अनावरण किया जाएगा. इस अवसर पर मूर्ति अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार शामिल होंगे. वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री श्रीकांत महतो, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के सांसद डॉ ज्योर्तिमय सिंह महतो और गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी होंगे. इसकी तैयारियों में शहीद चानकु महतो स्मारक समिति जुटी हुई है. इस मौके पर हरी शंकर महतो, उत्तम महतो, चंदन महतो, गिरीश महतो, एसपीबीके गुलियर, मुकेश महतो, धीरेन महतो, शंभू महतो आदि उपस्थित थे.
