चाकुलिया: शिल्पीमहल में 3 कमरा भवन निर्माण का विधायक समीर कुमार मोहंती ने नारियल फोड़कर किया शिलान्यास
संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत शिल्पी महल क्लब में शुक्रवार को विधायक समीर कुमार मोहंती ने 3 कमरा भवन निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर कर शिलान्यास किया. इस कार्य के लिए कमिटी के सदस्यों ने विधायक को धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि शिल्पी महल क्लब कमेटी का बहुत ही पूराना मांग था. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए कमेटी की मांग को पूरा किया गया है. विधायक ने कमेटी को आश्वासन दिया था कि जल्द तीन कमरा रूम दिलाया जायेगा.
इस मौके पर रविन्द्र नाथ विश्वास, तपन पानी, दिवाकर घटवारी, दिलीप दास, संजय घोष, शक्ति पद दास, सचिन नायक, सुजीत दास, रबी दास, दिलीप ओझा, दीप चक्रवर्ती, आशीष ज्योति, मिथुन कर, उत्पल दास, पप्पू कुमार, माणिक बेरा, तरुण महतो आदि उपस्थित थे.
