JJMP के जोनल कमांडर विनयजी सहित दो और नक्सलीयों को लातेहार पुलिस ने घरदमोचा
Jharkhand Naxal News लातेहार पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के हरतुआ व ओरवाई जंगल से नक्सली संगठन जेजेएमपी के सबजोनल कमांडर विनय सिंह चेरो उर्फ विनय जी के अलावा विश्वनाथ उरांव उर्फ प्रदीप उरांव तथा सुजीत उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस दौरान कई असलहे भी बरामद हुए हैं. एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई है.
एसपी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए लातेहार एसपी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के पास 3/15 बोर का 200 जिंदा कारतूस, 6 मोबाइल फोन, एक मोबाइल चार्जर, एक स्कूटी, चार डायरी, नक्सली पर्चा व रसीद बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि लतेहार के हरतुआ और ओरवाई की जंगलों में नक्सली संगठन जेजेएमपी के उग्रवादियों के भ्रमणशील होने की सूचना मिलने पर एक टीम गठित कर छापामारी किया गया. इस छापामारी में उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि सब जोनल कमांडर विनय सिंह चेरो के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कुल 22 मामले दर्ज हैं.
Related posts:
वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच हुई निबंध एवं चित्रांकन प्रतियोगिता....
सिंदरी:शहीद आजम भगत सिंह, सुखदेव ,राजगुरु हम सब का प्रेरणा स्रोत है उनके सपनों का भारत तभी साकार हो ...
Saraikela : जिप उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में महिला शिशु एवं सामाजिक कल्याण की स्थाई समिति की हुई बैठक....
