सरायकेला। चाइल्डलाइन सरायकेला खरसावां द्वारा चलाए जा रहे चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान के पांचवें दिन चांडिल थाना, नीमडीह थाना एवं तिरूलडीह थाना में चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान चलाया गया। जिसके तहत जागरूकता रथ के माध्यम से उक्त थानों में जाकर बच्चों ने थाना प्रभारी एवं बालमित्र पुलिस पदाधिकारी को दोस्त बनाते हुए बच्चों के सुरक्षा के लिए संकल्प कराया।
मौके पर थाना प्रभारी एवं बालमित्र पुलिस पदाधिकारी ने भी संकल्प लिया कि बच्चों के मुसीबत में वे उनकी सहायता करेंगे। थाना प्रभारी ने भी बच्चों को कहा कि चाइल्डलाइन 1098 के अलावा मुसीबत में फंसे बच्चे 100 नंबर पर कॉल करके सहायता मांग सकते हैं। जिस पर उन्हें 24 घंटे सहायता मिलेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चाइल्डलाइन सरायकेला खरसावां के निदेशक सुरेश प्रसाद साहू, केंद्र समन्वयक साधु चरण महतो, सदस्य अंबुज महतो, बृहस्पति महतो, रोमानी हांसदा, लक्ष्मी मुर्मू एवं अजीत कवि उपस्थित रहे।