Spread the love

सरायकेला। झारखंड राज्य रग्बी फुटबॉल टीम के चयन को लेकर रविवार को सरायकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में तृतीय झारखंड राज्य जूनियर रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य के 12 जिलों से 4 जिलों की बालिका टीम और 8 जिलों के बालक टीमों ने प्रदर्शन किया। बिरसा मुंडा स्टेडियम पहुंचे रग्बी फुटबॉल के खिलाड़ियों और ऑफिशियल का विधिवत कोरोना जांच के बाद सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने पर खेल का शुभारंभ किया गया।

Advertisements
Advertisements

 

जिस के उद्घाटन मैच में खूंटी जिला की टीम ने पश्चिमी सिंहभूम जिला को हराया। सरायकेला खरसावां जिला रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव गणेश सी कालिंदी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से झारखंड राज्य रग्बी फुटबॉल टीम का चयन किया जाएगा। जो राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। चैंपियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड राज्य रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के एजाज असदक, अजय महतो, जिला रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष रुपेश मिश्रा, वरीय उपाध्यक्ष पारसनाथ महतो, सह सचिव दिवाकर सोरेन, चाईबासा एसोसिएशन के सचिव नरेश कुमार एवं शिक्षक संतोष कुमार महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements