चांडिल – रांची से वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे उड़ीसा के किंगजोर जाने के क्रम में चौका थाना क्षेत्र के चाउलीवासा के समीप दुर्घटनाग्रस्त । टक्कर जोरदार थी की कार की इंजन पुनः रूप से क्षतिग्रस्त हो गया । वही स्थानीय समाज सेवी चन्दन कुमार साहु ने घायलों को इलाज के लिए कार सावर और चालक को चांडिल समुदायक स्वास्थ्य केंद्र भेजा । वही चालक ने बताया की आचानक आंख लगने के कारण आचानक 407 के आने से टक्करा गई ।
समाजसेवी चन्दन कुमार साहु ने बताया की कार तेज रफ्तार से 407 को ठोका मारी । चुकी ड्राइवर सेफ्टी बैल्ट लगाने के कारण चार जिंदगी बच गई । कार की ठोकर से चारों एयर बैंग खुलने से सभी व्यक्ति सुरक्षित है । चन्दन कुमार साहु ने सभी कार चालक से अपील किया की सभी सेफ्टी बैल्ट लगा कर ही चलाये।
Related posts:
रामगढ़ : मन की बात कोई राजनीतिक कार्यक्रम नही बल्कि देश की समाजीक और आर्थिक संरचना को उभारने का एक प्...
उपायुक्त ने की प्रेस वार्ता , समस्त जिलेवासियो से #IamVerifiedVoter अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्च...
सरायकेला मार्केट से पुलिस ने एक साइकिल चोर को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, भेज दिया सलाखों के पीछे.....
