नामकुम अंचल में आम जनता की समस्या के निराकरण हेतू अंचल अधिकारी से मिला महिला उलगुलान संघ का प्रतिनिधि मण्डल
राँची/ नामकुम । महिला उलगुलान संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल संघ की अध्यक्ष अंजली लकड़ा के नेतृत्व में नामकुम अंचल अधिकारी से मुलाक़ात किया l प्रतिनिधिमण्डल ने अंचल अधिकारी नामकुम को छः सूत्री मांग पत्र सौपा l जिसमे सभी अंचल कर्मियों का ससमय कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करना ,कार्यालय दिवस के दिन सभी राजस्व कर्मचारियों का उपस्थिति सुनिश्चित करना, राजस्व कर्मचारियों द्वारा सरकारी काम में गैर सरकारी सहायक को काम में लगाने पर रोक लगाने,छात्रों की परेशानी को देखते हुए जाति,आवासिया,आय प्रमाण पत्र बनाने में अनावश्यक विलम्ब पर रोक लगाना,सीएनटी एक्ट का उलंघन पर रोक लगाना, आदिवासी संस्कृति की जमीन जैसे पहनई, महतोई, कोटवारी, पाइँनभोरा,भूइंहारी,सरना, मसना, हड़गडी, पत्थलगडी, कुंदीगाढ़ा, जतरा, गैर मजरुवा इत्यादि जमीन की विक्री पर रोक लगे,जमीन सम्बन्धी ऑनलाइन के नाम पर आम जनता को परेशान न करने की मांग की गयी, साथ ही बिना गांव और ग्राम सभा के जमीन की खरीद बिक्री पर पूर्णतः रोक लगाने,ओबरिया गांव में भूमिहीनों को दान की गयी जमीन का भू माफियाओ द्वारा गैरकानूनी तरीके से बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गयी, महिला उलगुलान संघ द्वारा दिए गए मांगपत्र पर अंचल अधिकारी ने उचित करवाई करने,फर्जी तरीके से हो रहे कार्य पर रोक लगाने,प्रखंड कार्यालय दिवस के दिन राजस्व कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का भरोसा दिया, महिला उलगुलान संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि जनता की समस्या का समाधान समय रहते नहीं किया जायेगा तो जनता के हित में संघ प्रजातंत्रिक तरीके से आंदोलन करेंगी l प्रतिनिधिमण्डल में महिला उलगुलान संघ की संरक्षक आरती कुजूर, अध्यक्ष अंजली लकड़ा, सचिव जुली लकड़ा, बबलू नायक, रीना कुजूर, सुशीला देवी मितला देवी, सुलेखा देवी, पिंकी देवी रानी देवी, लखमानी देवी भुखली देवी, सरिता देवी, रोशन लोहरा, गणेश लोहरा,अजित नायक,अजय लोहरा, दिनेश्वर लोहरा, विनंदेश्वर लोहरा सहित कई लोग उपस्थित रहे ।
Related posts:
