Spread the love

जोनबनी शिविर में एक दिव्यांग बालक को मिला पेंशन स्वीकृति पत्र।परिजनों ने सरकार का किया आभार प्रकट…

राजनगर -रविकांत गोप :

जोनबनी पंचायत के झलक फुटबॉल मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में जहाँ सैकड़ों योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया गया।वहीं एक 15 वर्षीय दिव्यांग बालक रितिक रंजन महतो को विकलांग पेंशन का लाभ दिया गया।जिसके पिता का नाम राजकपूर महतो है जो जोनबनी पंचायत के भालुपानी गाँव का रहने वाला है।वहीं दिव्यांग बालक के पिता ने बताया कि रितिक पैदाइश मानसिक विकलांग है।ना बोल सकता है,ना समझ सकता है,दिमागी हालत के साथ साथ इनका ब्लड भी नही बन रहा।पिता के अनेकों प्रयास के बावजूद बच्चे की दिमांगी हालत ठीक नही हो पाई।

Advertisements
Advertisements

जिसके बाद सराकरी लाभ के लिए हर जगह चक्कर लागये।लेकिन सरकार आपके द्वार शिविर से मदद मिली।जिसमे जोनबनी पंचायत की मुखिया श्रीमती नमिता सोरेन का काफी योगदान रहा।वहीं आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में मानसिक रूप से विकलांग बालक को पेंशन स्वीकृति पत्र दिया गया।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, अंचलाधिकारी हरिश्चंद्र मुंडा,उप प्रमुख सुमना देवी ,बीपीओ मनोज तियु उपस्थित थे।

Advertisements