चाकुलिया से कांवरियों की जत्था बाबा नगरी देवघर में जल अर्पण करने के लिए हुआ रवाना, नागाबाबा मंदिर में की वृक्षारोपण और पूजा-अर्चना
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया से कांवरियों की जत्था नागा बाबा मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कर सुल्तानगंज से जल उठा कर बाबा नगरी देवघर में जल अर्पण करने के लिए शनिवार को रवाना हुआ. इसके पूर्व कांवरिया नागा बाबा मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना के बाद विभिन्न वाहनों पर सवार होकर सभी कांवरिया बाबा धाम के लिए रवाना हो गए. सुल्तानगंज से कावड़ लेकर सभी बाबा धाम पहुंचेंगे और भगवान शिव को जलाभिषेक करेंगे.
इस दौरान बोल बम, हर हर महादेव के जयघोष के साथ कांवरियों का जत्था सुल्तान गंज के लिए रवाना हुआ. जहां से शिव भक्त कांवर में जल भरकर 105 किमी की पैदल यात्रा कर अपने आराध्य बाबा बैजनाथ को जलाभिषेक करेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए कांवरिया ने बताया कि रविवार को उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान के बाद सभी कांवरिया कलश में जल लेकर द्वादश ज्योतिर्लिंग देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक करेंगे. वहां से बाबा बासुकीनाथ में जलाभिषेक कर वापस चाकुलिया के लिए रवाना होंगे. इस मौके पर परमानंद सिंह, रवि शंकर सिंह, मुकेश सिंह, निखिल सिंह, अंगद सिंह, लादेन महतो, शिव किशोर तिवारी, विक्रम सिंह चौहान, सुब्रत मंडल, संदीप चांद, बबलू गुप्ता, मनीष दास आदि शामिल थे.