डीडीसी की अध्यक्षता में मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण का जिला स्तरीय जन-सुनवाई से सम्बन्धित हुई बैठक…
सरायकेला (संजय मिश्रा) जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण का जिला स्तरीय जनसुनवाई सम्बन्धित बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2019-20 में संचालित योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण के पश्चात वैसे मामले जिनका समाधान प्रखण्ड/पंचायत स्तर में निष्पादन नहीं हो पाया वैसे मामले की जनसुनवाई की गई। साथ ही प्रखण्डवार मामलों की जनसुनवाई की गई।
इस दौरान जनसुनवाई में ज्युरी सदस्य द्वारा क्रियान्वयन एजेंसी पर मनरेगा के अनुरुप कार्य नहीं होने एवं अनियमितता के मामले पर जुर्माना वसुलने एवं संबंधित पदाधिकारी को शोकॉज करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ मुख्य रुप से उपाध्यक्ष जिला परिषद् सरायकेला खरसावाँ, राज्य समन्वयक, सामाजिक अंकेक्षण ईकाई राँची, सामाजिक अंकेक्षण इकाई के प्रतिनिधि, CSO के प्रतिनिधि, LDM सरायकेला, श्रम अधीक्षक सरायकेला-खरसावाँ, SHG की सदस्य, सभी सम्बन्धित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
