Spread the love

बच्चा चोरी अफवाह को लेकर काठीकुंड थाना परिसर में बैठक आयोजित

Repoter  : Jhantu Kumar

काठीकुंड : बच्चा चोरी अफवाह को लेकर काठीकुंड पुलिस ने थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़े तादाद में ग्राम प्रधान,पंचायत के मुखिया जन प्रतिनिधि प्रखण्ड के बुद्धिजीवी लोग ने भाग लिया। जानकारी के अनुसार बता दे कि थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि ऐसी कोई बच्चा चोरी का घटना सामने नहीं आया हे सभी लोग सामान्य तरीके से रहे ये सिर्फ एक अफवाह हे। उन्होंने प्रखंड वासियों को अफवाह से बचने की अपील की और आस पड़ोस के लोगों को भी इस अफवाह से दूर रहने को कहा। तथा मीडिया ग्राम प्रधान के माध्यम से सभी के बीच प्रचार प्रसार करने को कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हे ये सिर्फ एक अफवाह हे। उन्होंने ये भी कहा कि अगर किसी भी स्थिति ग्रामीणों को किसी पे संदेह होता हे तो उससे पकड़िए और पुलिस 112 पे कॉल करके तुरंत सूचना दीजिए पुलिस करवाई करेगी।

You missed