Spread the love

राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2024 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित…

दुमका मौसम गुप्ता: मयूराक्षी नदी के तट पर 16 से 23 फरवरी तक चलने वाले राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2024 की तैयारियों को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सह सहायक समाहर्ता प्रांजल ढांडा(भ.प्र.से) ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक में राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के सफल आयोजन हेतु विभिन्न विभागों द्वारा कराए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया गया तथा सभी कार्यों को ससमय करने का निदेश दिया गया।

Advertisements
Advertisements

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों के लिए समिति बनाई गई हैं|सभी समिति ससमय बैठक कर अपने दायित्वों का निर्वहन ससमय करेगें।उन्होंने मेला क्षेत्र में साफ सफाई कराने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया। कहा कि मेला क्षेत्र की बेहतर साफ-सफाई करायी जाए।मेला के दौरान सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाए। जगह जगह पर डस्टबिन का अधिष्ठापन किया जाए।विभिन्न प्रकार की गठित कमिटियों द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा प्रर्दशनी लगाने से संबंधित निर्देश दिए गए।

उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिया कि हिजला मेला महोत्सव के दौरान लगाए जाने वाले स्टॉल की सभी आवश्यक तैयारियां कर लें।मेला स्थल की रंगाई-पुताई,मरम्मति, रोशनी,पेयजल एवं मेला मार्ग का ससमय रंग रोगन का कार्य समय रहते पूर्ण करने का निर्देश सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों को दिए। कहा कि निजी व सरकारी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग हेतु जगह चिन्हित कर प्रचार प्रसार करेगें। बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी,जिला खेल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements

You missed