Spread the love

सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में बिछ रहा सड़कों का जाल; कनेक्टिविटी से होगा लाभ; पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने महत्वाकांक्षी सरायकेला-तेलाईडीह सड़क मार्ग निर्माण के लिए किया भूमि पूजन…

सरायकेला: संजय मिश्रा : सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला विधानसभा में रहने लोगों के लिए अच्छी सड़क का निर्माण लगातार कराया जा रहा है। पूरे विधानसभा में हर जगह सड़कों का जाल बिछा दिया गया है, ताकि सरायकेला वासियों को सड़क को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो। उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने सरायकेला-तेलाईडीह सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा।

Advertisements
Advertisements

उन्होंने कहा कि सरायकेला वासियों को अब कच्ची व टूटी फूटी सड़क पर चलने की आवश्यकता नहीं होगी। अब सरायकेला-तेलाईडीह बाइपास सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरु हो गया है। कम समय में ही तेलाईडीह बाइपास सड़क के माध्यम से लोग अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे। इससे पूर्व सरायकेला-तेलाईडीह बाइपास रोड का शनिवार को नारियल फोड़ कर पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने भूमि पूजन किया। यह सड़क का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण 35 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। करीब 14.8 किलोमीटर लंबी इस सड़क को आर के कंस्ट्रक्शन के धर्मेंद्र सिंह द्वारा निर्माण कराया जा रहा है। इसके बन जाने से चाईबासा सड़क मार्ग के लिए दूरी काफी कम हो जाएगी। इस सड़क का निर्माण एक वर्ष में पूरा होने की बात कही जा रही है।

इस सड़क का निर्माण शुरु होने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। सड़क की स्थिति काफी खराब हो गई थी। एक एक फीट के गड्ढे इस सड़क पर बने हुए थे। जिस पर चलना काफी खतरनाक था। इस सड़क के चौड़ीकरण व पुननिर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। जिसको ध्यान में रखते हुए स्थानीय विधायक चम्पाई सोरेन ने इस सड़क के निर्माण को हरी झंडी दी।

भूमि पूजन कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य, आर के कंस्ट्रक्शन के धर्मेद्र सिंह सहित पथ निर्माण विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed