रूपडू गांव में 25 KVA का नया ट्रांसफार्मर लगया गया
राँची । अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत राजाडेरा पंचायत के रूपडू पहान गांव में लंबे समय से खराब पड़े बिजली ट्रांसफार्मर के स्थान पर 25 KVA का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। यह कार्य खिजरी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री राजेश कच्छप जी की अनुशंसा पर किया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में लगा ट्रांसफार्मर कई महीनों से खराब था, जिससे गांववासियों को बिजली आपूर्ति में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या की जानकारी पंचायत अध्यक्ष के माध्यम से विधायक श्री कच्छप तक पहुंचाई गई, जिसके उपरांत उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया।
नए ट्रांसफार्मर के लगने से गांव में बिजली आपूर्ति पुनः सुचारू हो गई है, जिससे ग्रामीणों को काफी राहत मिली है। ग्रामीणों ने विधायक श्री राजेश कच्छप के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे एक सराहनीय पहल बताया।
स्थापना के मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्री श्रवण कुमार मुंडा, प्रखंड संयोजक एतवा उरांव, वरिष्ठ नेता सिद्दीक अंसारी, पंचायत अध्यक्ष अभिराम मुंडा, उपाध्यक्ष खीरु उरांव, उप मुखिया शाहदेव मुंडा, ग्राम प्रधान महावीर पहान सहित अनेक ग्रामीण गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
उपस्थित लोगों में अगनु मुंडा, सोहराई मुंडा, जनक सिंह मुंडा, मितम मुंडा, बबलू मुंडा, गोल्डेन लोहरा, महरू मुंडा, सुमरा मुंडा, बड़ा बाबू, दशरथ मुंडा, सोनू लोहरा, दीपक मुंडा आदि शामिल थे।
