जल सहियाओं के एक दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यक्रम का किया गया आयोजन…
सरायकेला – संजय मिश्रा
सरायकेला। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सरायकेला के तत्वावधान सरायकेला स्थित सामुदायिक भवन में जल सहियाओं के एकदिवसीय क्षमतावर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी को उनके कार्यों के दायित्वों की जानकारी देते हुए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं जल जीवन मिशन ग्रामीण के कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम के दौरान जल गुणवत्ता, एफटीके फील्ड टेस्ट किट h2s वायल के माध्यम से जल जांच के विषय में जानकारी दी गई।
जल सुरक्षा एवं संवर्धन से संबंधित सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा के संबंध में बताया गया। मौके पर सभी जलसहियाओं को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कार्यशाला में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, सभी जिला समन्वयक, कर्मी एवं आईएसए के सभी कर्मी मौजूद रहे।