कुचाई प्रखंड मुख्यालय में आजसू पार्टी का एक दिवसीय हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित…
खरसावॉ – अजय महतो प्रखंड मुख्यालय कुचाई में शनिवार को राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार और प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ आजसू पार्टी का एक दिवसीय हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.आजसू नेता रूप सिंह मुंडा ने आरोप लगाया है कि झारखंड में प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक में सरकारी ऑफिसों में करप्शन है.बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता.गरीब असहाय जनता इस कुव्यवस्था से त्रस्त हैं.झारखंड में हर स्तर पर करप्शन है.छोटे से छोटा काम कराने के लिए भी सरकारी कार्यालय में लंबा चक्कर लगाना पड़ता है.
बिना रिश्वत दिए काम नहीं होता.राज्य सरकार की उदासीन नीति के कारण पदाधिकारी बेलगाम हो चुके हैं.आम जनता का गला घोंटा जा रहा है.सरायकेला जिला के उपाध्यक्ष शिव कुमार शाह ने कहा कि राज्य सरकार पूरे झारखंड में नशा मुक्ति अभियान चला रही है.लेकिन खुद सरकारी दारू बेच रही है.यहां ढोंगी सरकार है,लोगों को सिर्फ गुमराह करने में लगी हुई है.वही नौ सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया.
इसके बाद प्रखंड कार्यालय परिसर में आजसू पार्टी की ओर से हुल दिवस भी मनाया गया.मौके पर लक्ष्मी तांती,कार्तिक गोप,जिला सचिव बसंत महतो,गणेश केशरी,मनोज कुमार सोय,मानकी गागराई,ब्रह्मा गोप,सुष्मिता देवी,बेबी महतो,बिरसा मुंडा आदि उपस्थित थे.