मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 19049 परीक्षार्थी परीक्षा में हुए शामिल, डीईओ ने चार परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण…
सरायकेला – संजय मिश्रा : झारखंड अधिविद् परिषद रांची के तत्वावधान में आयोजित की जा रही मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के तहत सोमवार को मैट्रिक की परीक्षा में 13092 में से 12976 परीक्षार्थी सोशल साइंस की परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 116 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में 6230 परीक्षार्थियों में 6073 परीक्षार्थियों ने जियोग्राफी एवं कंप्यूटर साइंस की परीक्षा दी। जिसमें 157 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने परीक्षा केंद्र उत्क्रमित उच्च विद्यालय पठानमारा, मध्य विद्यालय बड़बिल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह खरसावां एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोंदपुर खरसावां का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सुव्यवस्थित तरीके से परीक्षा का संचालन जारी पाया गया। सोमवार को आयोजित मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण रही। कहीं से किसी तरह के कदाचार की सूचना नहीं है।
