Spread the love

अभाविप द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीनी नगर में निकाला गया 820 फीट तिरंगा यात्रा..

सरायकेला (संजय मिश्रा)। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरायकेला-खरसावां द्वारा सीनी नगर क्षेत्र में भव्य 820 फीट का तिरंगा यात्रा निकाला गया। इस अवसर पर नगर भ्रमण के दौरान सीनीवासियों द्वारा जय हिंद के जयकारे के साथ पुष्प वर्षा की गई। मौके पर राष्ट्रभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक निरंजन कुमार, समाजसेवी अभिषेक सिंहदेव, मनोज शर्मा, तारापद साहू, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयोजनकर्ता में प्रकाश महतो, कृष्णा चंद्र राणा, लक्ष्मण महतो, विकास स्वाईं, रोशन महतो, शंकर महतो, निशांत साहू, अजय ज्योतिषी, मुस्कान एवं राजू सहित समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You missed