Spread the love

कालियाडुंगरी चौक में झामुमो ने

निकाली आभार यात्रा सह जुलूस…..

सरायकेला Sanjay : राज्य सरकार द्वारा 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति व ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रस्ताव कैबिनेट से पारित होने की खुशी में शुक्रवार को गम्हरिया प्रखंड भाग टू में झामुमो द्वारा आभार यात्रा सह जुलूस निकाली गयी। झामुमो के वरीय नेता सह गम्हरिया प्रखंड प्रभारी विजय महतो के नेतृत्व में निकाली गयी आभार यात्रा कालियाडुंगरी बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर वापस चौक पहुंची। इस दौरान झामुमो नेता व कार्यकर्त्ताओं ने राज्य सरकार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन व खरसावां विधायक दशरथ गागराई के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।

Advertisements

आभार यात्रा सह जुलूस में मुख्य रुप से खरसावां के विधायक दशरथ गागराई उपस्थित रहे। विधायक दशरथ गागराई उर्फ कृष्णा ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति को कैबिनेट से पारित कर अपने चुनावी वादा को पूरा करने का काम किया है। खतियान आधारित स्थानीय नीति बनने से अब राज्य के आदिवासी मूलवासी को अपना हक व अधिकार मिलेगा। विधायक गागराई ने कहा भाजपा समेत विपक्षी दलो के पास अब जनता को भटकाने का कोई मुद्दा नही बचा है। आभार यात्रा के दौरान कार्यकर्त्ताओं ने जमकर आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी।

मौके पर झामुमो प्रखंड प्रभारी विजय महतो, प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश महतो, सुभाष महतो, शैलेंद्र महतो, लक्ष्मण महतो, अमूल्य महतो, बनेश्वर महतो, मनसा टुडू, भवानी सतपति, जयचंद महतो व मनोहर महतो समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed