Spread the love

 

चांडिल पुलिस की कार्रवाई से महुआ शराब माफियाओं में  मचा हड़़कम

दो महुआ शराब भट्ठियों को किया  ध्वस्त

रिपोर्ट : कल्याण पात्रो 

चांडिल : आसांनबनी पंचायत के रामगढ़ और बिरीगोड़ा गांव के बीच छोटा सा डूंगरी के नीचे पुलिस ने छापा मारकर अवैध रूप से संचालित महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त किया. बड़ी मात्रा में महुआ शराब चुलाई की जा रहा था. पुलिस ने 200 किलो अवैध महुआ शराब नष्ट की, बल्कि शराब निर्माण में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी तोड़ दिए.वही आसंनबनी तालगोड़ा़ बस्ती के जंगल की तराई में भी मिली अवैध भट्ठी ,ध्वस्त कर दिया गयाकार्रवाई के दौरान शराब भट्ठी के संचालक और अन्य कर्मी मौके से फरार हो गए. पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी है. क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए अभियान तेज किया जा है ।