Spread the love

साईं अंचल सोसायटी चल रहे विवाद को बिल्डर दीपक मंगलम ने कहा साजिश कर छवि को करना चाहते हैं धूमिल, सोसायटी वासियों को देंगे हर सुविधा..

आदित्यपुर: जगबंधु महतो

Advertisements
Advertisements

सरायकेला जिला के टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग डीवीसी मोड़ के समीप स्थित साईं अंचल सोसायटी में सुविधाओं को लेकर बीते रविवार को हुए हंगामे के बाद सोमवार को बिल्डर दीपक मंगलम ने इसे अपने खिलाफ साजिश बताया

बिल्डर दीपक मंगलम प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि साईं अंचल सोसयटी में रहने वाले कुछ लोगों अजय सिंह, सुदामा शर्मा, धीरज कुमार, सरोज दास तारकेश्वर राव, अरविंद अग्रवाल द्वारा एक साजिश के तहत अभियान चलाकर उनकी छवि खराब करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनके ऊपर जानलेवा हमला भी किया गया था।

जिसको लेकर उन्होंने आदित्यपुर थाना में सोसायटी के अजय सिंह, सनोज और कुछ अन्य के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है। लेकिन जमीनदाताओं के कहने पर उन्होंने मामले को आगे नहीं बढ़ाया। उन्हीं लोगों के इशारे पर समिति के कुछ लोग उनके खिलाफ अभियान चला रहे है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सोसायटी वासियों के साथ जो भी एग्रीमेंट किए गए सभी को पूरा किया जाएगा। उसके लिए अपने स्तर से हरसंभव प्रयास किया जा रहा हैं।

बिल्डर दीपक मंगलम ने बताया कि उस काम मे कहीं सरकारी अड़चन है तो कहीं कानूनी बाध्यता है। एग्रीमेंट की अवधि अभी दो वर्ष बचा हुआ है। उन्होंने बताया कि समिति के लोग मेंटेनेंस भी समय पर नहीं दे रहे हैं। इसके बावजूद समिति के लोग यदि चाहें तो उनके सारे पैसे वापस कर दिए जाएंगे। इस मौके पर मौजूद जमीनदाताओं ने बताया कि मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है। बिल्डर के साथ जो भी एग्रीमेंट किए गए हैं । उसे जब तक पूरा नहीं किया जाता तब तक उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। एग्रीमेंट के तहत जो भी काम पेंडिंग बचा हुआ है उसे पूरा करने तक उनको बने रहना है।

सोसायटी वासियों की समस्याओं का करेंगे समाधान :

बताया गया है कि उक्त प्रोजेक्ट में कुल 38 जमीनदाता हैं। उन्होंने बताया कि बीते रविवार को सोसायटी के लोगों ने जुस्को पावर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, फायर सिस्टम, डबल लिफ्ट सिस्टम, सिक्योरिटी सिस्टम आदि दुरुस्त किए जाने की मांग को लेकर हंगामा किया था।इससे सोसायटी की छवि खराब होगी। इसलिए इस मुद्दे को आपस में ही मिल बैठकर समाधान निकाला जाएगा। वहीं बिल्डर ने बताया कि सोसायटी वासियों की समस्याओं का शीघ्र ही समाधान कर दिया जाएगा। इस दौरान उमेश सिंह समेत अन्य जमीन दाता उपस्थित थे।

Advertisements

You missed