सीडीपीओ साधना चौधरी की सेवानिवृति पर विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित,अंचल अधिकारी रहे मौजूद . . .
- आदित्यपुर सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड में पदस्थापित सीडीपीओ (बाल विकास परियोजना पदाधिकारी) साधना चौधरी अपने 24 वर्ष के सेवाकाल के उपरांत शुक्रवार को रिटायर्ड हुई।
गम्हरिया प्रखंड सीडीपीओ साधना चौधरी के सेवानिवृत्ति पर प्रखंड मुख्यालय सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें गम्हरिया प्रखंड अंचलाधिकारी समेत सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।
इस मौके पर सभी ने सीडीपीओ साधना चौधरी के कार्यकाल सराहना की ,मौके पर इन्होंने कहा की सेवा काल के 24 वर्ष के दौरान इन्होंने जीवन का बहुमूल्य समय नवजात शिशु, गर्भवती मातृत्व के देखभाल में बिताया है।
नवजात शिशु एवं गर्भवती माता के पोषण के क्षेत्र में भी समर्पण के साथ कार्य किया है। इन्होंने कहा कि सेवानिवृत होने के बाद भी ये महिला एवं शिशु विकास के क्षेत्र में काम करेंगी।
बाईट- साधना चौधरी सेवानिवृत्ति सीडीपीओ
Related posts:
वर्ष 2023 के डॉ0 सिद्धनाथ कुमार स्मृति सम्मान की घोषणा, 25 नवबंर को रांची के उर्सुलाइन कॉन्वेंट इंटर...
पोटका : डुमरिया प्रखंड के भागाबंदी में हिंदू राम बेसरा की अध्यक्षता में जोहर ग्रामीण विकास संघर्ष सम...
बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में मानसी प्लस परियोजना का प्रखंड स्तरीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन....
