सरायकेला में फिर पनप रहा है अवैध
कारोबार, बंद कराएं,अन्यथा कार्रवाई
के लिए तैयार रहें …डीआईजी
कोल्हान…..
आदित्यपुर (ए के मिश्रा): अपने क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखने के लिए कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने अपराधी और अवैध कारोबारियों पर लगाम लगाने के लिए सख्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया है ।
कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने वनांचल 24 टीवी लाईव की विशेष कार्यक्रम सच की कसौटी पर, आपकी बात आपके साथ में विशेष संवादाता ए के मिश्रा से खास बातचीत के दौरान बताया कि सरायकेला में अवैध कारोबार फिर से चालू होने की सूचनाएं लगातार मिल रही है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। अपराधी और अवैध कारोबार पर हर हाल में अंकुश लगेंगे। क्राइम कंट्रोल होंगे । विशेष गठित टीम द्वारा जिस क्षेत्र में अवैध कारोबार का उद्भेदन किया जाएगा। उस क्षेत्र के थाना प्रभारी पर करवाई होगी ।
कार्यक्रम के दौरान संवादाता से बातचीत में कोल्हान डीआईजी ने कहा कि शीघ्र ही अपराध पर लगाम लगेंगे। कोल्हान के तीनों जिले पश्चिमी सिंहभूम जमशेदपुर और सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस कप्तान को निर्देश दिए गए हैं, कि अपने-अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग गति बढ़ाई जाए और हर हाल में अपराधियों को जेल के सलाखों के पीछे भेजे जाएं । सरायकेला खरसावां जिले के रिहायशी क्षेत्र आदित्यपुर गम्हरिया आर आई टी कांड्रा क्षेत्र में अवैध बालू ,स्क्रैप टॉल शराब आदि नशे के अवैध कारोबार होने की सूचनाएं लगातार मिल रही है जिसे बंद करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त बातें कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने संवाददाता को एक सवाल के जवाब में बताया कि हर हाल में अवैध कारोबार बंद होंगे। जिस क्षेत्र में विशेष टीम द्वारा छापामारी कर मामले का उद्भेदन किया जाएगा, उस क्षेत्र के थाना प्रभारी पर कार्रवाई निश्चित रूप से किया जाएगा। कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा की छवि एक तेज तरार कर्मठ और ईमानदार आईपीएस अधिकारी के रूप में जानी जाती है। लोगों का मानना है कि कोल्हान डीआईजी श्री अजय लिंडा अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए क्षेत्र में अमन -चैन कायम रखने के लिए अवैध कारोबार, उग्रवाद, अपराध एवं थाना के दलालों से लोगों को मुक्ति दिलाएंगे। कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा के कार्यों से काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं थाना के दलालों में हड़कंप मचा हुआ ।
