Spread the love

जेएमटी अपने कर्मचारी को 7 माह से नही दिया वेतन, प्रबंधन

चोरी -छुपे बेच रहा है स्क्रैप, कर्मचारी और कम्पनी के बीच

दिनों-दिन बढ़रहा है गतिरोध अब मामला हिंसक मोड़ पर,

450 मजदूर करेंगें 8 अप्रैल को सम्पूर्ण गेट जाम ……

आदित्यपुर: सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जेएमटी ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच बकाया वेतन की मांग को लेकर अबतक मामला सुलझा नही है ।

Advertisements
Advertisements

जिसे लेकर कर्मचारी और कम्पनी के बीच गतिरोध अब हिंसक मोड़ पर पहुंचता नजर आ रहा है. कर्ज और मंदी का हवाला देकर पिछले 7 महीनों से कंपनी प्रबंधन ने जहां करीब 450 मजदूरों को वेतन देने से हाथ खड़े कर दिए हैं. वहीं मामला एनसीएलटी में जाने के बाद एनसीएलटी ने भी हाथ खड़े कर दिए. मजदूर मजबूरी में काम कर रहे हैं. हालांकि 8 अप्रैल को जेएमटी के मजदूरों का प्रस्तावित धरना प्रदर्शन भी है.

इस बीच मंगलवार को प्रबंधन ने चोरी-छिपे चार ट्रक स्क्रैप को कंपनी से बाहर निकाल दिया. इसकी जानकारी मिलते ही मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और कंपनी के सभी गेट को जाम कर धरने पर बैठ गए.

मजदूरों ने बताया कि एक तरफ प्रबंधन और एनसीएलटी मजदूरों को वेतन देने में असमर्थता जाहिर कर रही है, वही जी तोड़ मेहनत कर रहे मजदूरों के पसीने की कमाई को प्रबंधन चोरी-छिपे का काम कर रही है. मजदूरों ने साफ कर दिया है, कि बगैर उनकी इजाजत के कंपनी से एक ग्राम भी स्क्रैप बाहर जाने नहीं दिया जाएगा.

Advertisements

You missed