Spread the love

झारखंड बंदी के,विधि व्यवस्था को लेकर लगातार निगरानी और दिशा निर्देश देते रहे पुलिस अधीक्षक…

 

आदित्यपुर :  ए के मिश्र  / सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा झारखंड बंदी के घोषणा के बाद से लगातार जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कार्यों की मॉनिटरिंग करते रहे। जिले के सभी चौक चौराहे पर लगातार विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की भी आवश्यकता अनुसार तैनाती किए गए।60-40 नियोजन नीति के विरोध में दो दिवसीय झारखंड बंद के दौरान सरायकेला कुचाई दलभंगा खरसावां राजनगर चांडिल गम्हरिया,आदित्यपुर आर आईटी कांड्रा चौका नीमडीह चौवालीवासा कपाली सहित पूरे जिले के विभिन्न क्षेत्रों पर विधि व्यवस्था को लेकर मॉनिटरिंग करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश है लगातार दिए जाते रहे।

झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति एवं संयुक्त झारखंड स्टूडेंट यूनियन के आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल बुलाया गया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने 60-40 नाय चलतो, कैसे लिया झारखंड- लड़के लिया झारखंड, जैसे नारे लगाएl  मौके पर पुलिस भी मुस्तैद रही. हालांकि प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान किसी तरह के कोई हिंसक घटना को अंजाम नहीं दिया। प्रदर्शन करने के बाद सभी प्रदर्शनकारी वापस लौट गए। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा लाए गए 60- 40 नियोजन नीति को लेकर लगातार छात्र संगठनों का विरोध जारी है. इनका कहना है कि इस नीति के लागू होने से यहां के स्थानीय एवं मूलवासियों के अधिकारों का हनन होगा. जिसका वे लगातार विरोध कर रहे हैं।

बंदी के मामले पर संवाददाता ने जब सरायकेला खरसावां के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश से बात की तो पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा बताया गया कि जिले में बंदी पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण रहा। बंदी को लेकर जिला प्रशासन पूर्ण रूप से सतर्क रहते हुए जिले के पदाधिकारियों के साथ लगातार मॉनिटरिंग करते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार दिशा निर्देश जारी रखते हुए कार्य किया जाता रहा। आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त पुलिस बल की भी मौजूदगी रही। जिले में विधि व्यवस्था पूर्ण से बेहतर रहा कहीं भी किसी तरह की कोई भी घटना की सूचना नहीं है।

Advertisements

You missed