एआईएमएसएस संगठन की महिलाओं ने अदित्यपुर बिजली निगम को विभिन्न समस्याओं को लेकर 6 सूत्री मांग सौपा…
आदित्यपुर (सुदेश कुमार): ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन जिला सरायकेला ईकाई के बैनर तले जिला अध्यक्ष मालती देवी के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंता को 6 सूत्री मांग सोैपा । संगठन के महिला आन्दोलित होकर आदित्यपुर के बिजली से हो रही समस्याओं को लेकर आदित्यपुर कार्यपालक अभियंता कार्यालय पहुंची और कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद के समक्ष आम लोगों के बीच हो रही समस्याओं को बताया गया । वही जिला अध्यक्ष मालती देवी ने कहा की आदित्यपुर जैसे शहर में आधिकांश लोग बिजली की समस्या से जुझ रहे है ।
जिससे लेकर 6 सूत्री मांग यह है कि ……
1- पानी सप्लाई के समय बिजली काटा न जाए ।
2- बिजली बिल ऑनलाईन भूगतान पेंडिंग के संबंध में निगम को गंभीरिता से लेनी चाहिए ।
3- सभी जरूरतमंद आवेदकों कों मुफ़्त बिजली कनेक्शन दिया जाए ।
4- सभी क्षेत्र के खुले तारों को केबलिंग किया जाए ।
5- संभावित दुर्धटना को देखते हुये आवासीय क्षेत्र में भूमि गत केबलिंग किया जाए।
6- स्मार्ट मीटर को रद्द किया जाए ।
कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद को संगठन की महिलाओं ने 6 सूत्री मांगों सौपा और एक महिने के अन्दर मांगों पूरी नहीं की जाती है । तो ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन जिला सरायकेला ईकाई के बैनर तले आन्दोलन किया जाएगा ं
इस मौके पर अंजना भारती, मौसमी मिश्रा, पिंकी वर्मा, निशां शर्मा, सावित्री गिरी, माया हालदार, कुसूम देवी आदि उपस्थित थे ।
