Spread the love

कारोबारी की पत्नी ने अपने पति के सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है.

आदित्यपुर  –  चेहरे पर डर, सहनभूति की उम्मीद दो वक्त की रोटी और पति की वापसी की आस में पीछले एक सप्ताह से अपने नीजि आवास में वंद यह महिला पुलिस और परिवार वालों से उम्मीद छोड़ चुकी है । हां मामला सरायकेला जिले के  आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दयाल रेजिडेंसी निवासी 54 वर्षीय महेंद्र अग्रवाल तथा उनके प्रतिष्ठान के एक स्टाफ अश्वनी महतो बीते 27 अगस्त से ही लापता हैं. छठे दिन भी पुलिस व्यवसायी और उनके स्टॉफ का सुराग लगाने जिला पुलिस नाकाम रही है. उधर कारोबारी की पत्नी ने अपने पति के सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है.
 विदित रहे कि बीते 27 अगस्त से ही सरायकेला थाना क्षेत्र के मुड़िया स्थित आटा फैक्टरी से रहस्यमयी तरीके से गायब हुए व्यवसायी और उनके स्टॉफ गायब हो गए हैं. इस संबंध में आदित्यपुर थाने में पत्नी सपना अग्रवाल ने अपहरण का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने भादवि की धारा 363 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. महेंद्र अग्रवाल की पत्नी सपना अग्रवाल ने बताया, कि 27 अगस्त को उनके पति और एक स्टाफ अश्वनी महतो मुड़िया स्थित आटा चक्की कम्पनी के लिए निकले थे, लेकिन वे फिर वापस नहीं लौटे. बताया, कि जब फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो महेंद्र अग्रवाल काफी दबी हुई आवाज में बातें कर रहे थे. कुछ देर बाद मोबाइल बंद हो गया. उधर डीएसपी हेडक्वार्टर चन्दन वत्स के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है, जिसमें आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद, गम्हरिया थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी, कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार, राजनगर थाना प्रभारी चन्दन कुमार और चांडिल थाना प्रभारी शामिल हैं. समाचार लिखे जाने तक पुलिस जिस लोकेशन में व्यवसाई का मोबाइल स्विच ऑफ हुआ है वहां तालाश कर रही है. इधर कंपनी में ताला लगा है. बुधवार को फैक्ट्री का बिजली कनेक्शन विभाग द्वारा काट दिया गया है. पत्नी सपना अग्रवाल ने बताया, कि हर महीने बिल का भुगतान किया जाता है. ऐसे में कनेक्शन काटने का कोई मतलब नहीं वो भी बगैर पूर्व सूचना के. कंपनी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने बताया, कि घटना के दिन रात के 8:00 बजे के आसपास मालिक अपने स्टाफ अश्विनी महतो के साथ घर के लिए निकले मगर आज तक लौटकर नहीं आए. वहीं मालिक के व्यवहार के सम्बंध में पूछे गए सवाल पर गार्ड ने बताया कि वे पिछले दो साल से यहां काम कर रहे हैं कभी मालिक को तनाव में नहीं देखा. मालिक के बेटे की मौत के बाद वे थोड़े टूटे- टूटे नजर आ रहे थे. वहीं पत्नी ने कर्ज वगैरह से अनभिज्ञता जतायी है.
Advertisements

You missed