Spread the love

सुशील बेरा की आकस्मिक मृत्यु के बाद विधायक समीर मोहंती बेरा के परिवार से मिले…

विश्वकर्मा सिंह चाकुलिया:

चाकुलिया प्रखंड के बर्डीकानपुर गांव निवासी झामुमो कार्यकर्ता सुशील बेरा का विगत कल शारीरिक अस्वस्थता के कारण निधन हो गया. इसकी सूचना पाकर विधायक समीर मोहंती उनके आवास पहुंचकर परिवारजनों से मिलकर सांत्वना दिया तथा आर्थिक मदद की. साथ ही सुखा राशन उपलब्ध कराया. मृतक सुशील बेरा अपने पीछे दो बेटी व एक बेटा छोड़ गया. इस दौरान विधायक ने गहरा शोक प्रकट करते हुए हर दुख तकलीफ में परिवार के साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया.

दूसरी ओर विगत दिन धलभुमगढ़ के नूतनगढ़ में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल हुए चाकुलिया के कुशमाटी निवासी निखिल नायक का चिकित्सा के दौरान उड़ीसा के कटक में निधन हो गया. शव घर पहुंचने पर विधायक कुशमाटी स्थित उनका आवास पहुंचे. परिवार जनों से मिलकर आर्थिक मदद की ओर गहरा दुख प्रकट किया.

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…