Spread the love

विश्वविद्यालय के विभिन्न समस्याओं को लेकर एआईडीएसओ ने कुलसचिव को सौपा ज्ञापन…

परमेश्वर चाईबासा/चांडिल: आज ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन झारखण्ड राज्य कमिटी की ओर से कोल्हान विश्वविद्यालय के विभिन्न समस्याओं को लेकर कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। संगठन के प्रदेश सचिव मंडल सदस्य सोनी सेनगुप्ता ने कहा कि झारखंड के अन्य विश्विद्यालय की तरह सत्र वर्ष 2017 से दूसरे जेनरिक पेपर की विशेष परीक्षा आयोजित की जाए।

कई ऐसे प्रतियोगी परीक्षाएं है जिसमें में छात्र शामिल नहीं हो पा रहे हैं , जैसे इस बार झारखण्ड में लैब टेक्नीशियन की परीक्षा हुई छात्र शमिल नहीं हो पाए जिसके कारण छात्र काफी परेशान हो रहे हैं इसलिए छात्र संगठन एआईडीएसओ मांग करता हैं कि अविलंब दूसरे जेनेरिक पेपर की परीक्षा जल्द ली जाए, अन्यथा छात्र उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

वहीं संगठन का मानना है कि विगत 10 जनवरी को कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से जो अवकाश सूची जारी की गई, वह पूर्ण तरीके से धर्म-संप्रदाय के आधार पर छात्रों / शिक्षकों को बांटने वाला है। एआईडीएसओ छात्र संगठन इस अवकाश सूची का विरोध करता है साथ ही साथ विश्वविद्यालय के इस निर्णय की निंदा करता है एवं इसे जल्द से जल्द निरस्त कर नए रूप से अवकाश तालिका प्रकाशित की जाए इसकी मांग करता है।
इस अवसर पर छात्र संघ ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से मांग लिखित देकर मांग किया कि अन्य विश्विद्यालय की तरह सत्र वर्ष 2017 से दूसरे जेनरिक पेपर की विशेष परीक्षा आयोजित की जाए, शिक्षको के रिस्ट्रिक्टेड होलीडे के तौर पर आठ अवकाश तिथि घोषित किए गए हैं, उन्हें अविलंब रद्द किया जाए। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक सेमेस्टर-4 और सेमेस्टर -1 की परीक्षा 1 फरवरी को प्रथम सिटिंग में दी गई है।

इससे काफी स्टुडेंट की परीक्षा छूट जाएगी। इसलिए परीक्षा तिथि में बदलाव किया जाए। शिक्षकों की कमी को दूर किया जाए। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को रद्द किया जाए ज्ञापन साैंपने में राज्य सचिव मंडली सदस्य सोनी सेनगुप्ता शुभम झा, सविता सोरेन, राज्य कमेटी सदस्य किशोर कुमार पाल, सागुन हांसदा और कई छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Advertisements

You missed