चियाबंधी महतो टोला मे अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन, आजसू पार्टी के फनीभूषण हुये शामिल…
चाकुलिया: (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखण्ड के भातकुंडा पंचायत स्थित चियाबंधी महतो टोला मे हो रहे अखंड हरिनाम संकीर्तन में बुधवार को आजसू पार्टी के विधानसभा प्रभारी फनी भूषण महतो शामिल हुए. इस दौरान आजसू नेता फनी भूषण महतो राधा कृष्ण के चरणों में मत्था टेककर क्षेत्र की सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष पूर्णेदू महतो, दीपक मर्दिना, निलेश महतो आदी उपस्थित थे.
