नागा बाबा मंदिर में अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया…
विश्वकर्मा सिंह चाकुलिया:
चाकुलिया के सुप्रसिद्ध नागा बाबा मंदिर में मंगलवार को दो दिवसीय मकर महोत्सव का शुभारंभ हुआ. परंपरा के मुताबिक थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव ने नागा बाबा के दरबार में चांदनी चढ़ाकर पूजा अर्चना, आरती तथा हवन कर कर पूजा की शुरुआत की. थाना प्रभारी ने पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि और शांति की कामना की. हवन में अनेक लोगों ने भाग लिया. पहले दिन अष्टम प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया.
महोत्सव को लेकर नागा बाबा का दरबार भव्य तरीके से फूलों से सजाया गया है. आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई है. श्रद्धालुओं ने मंदिर आकर और लाइन में लगकर पूजा की. मंदिर परिसर में फल और विभिन्न प्रकार के प्रसाद की दुकानें भी लगी. इस दौरान पूजा अर्चना के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. पुजारी अशोक पति, दिलीप पति, सुखदेव पति, विश्वनाथ पति, अभिषेक पति और रोहित पति ने मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना संपन्न कराया.
वही 17 जनवरी शाम 6:00 बजे से जमशेदपुर की भजन गायिका सुनीता भारद्वाज की टीम द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत किया जाएगा. 18 जनवरी को दिन के सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा. इस तीन दिवसीय मकर पूजा को सफल बनाने में मंदिर कमेटी जुटी हुई है. इस मौके पर एसआई हीरा कुमार, रवींद्रनाथ मिश्रा, राजेंद्र पांडे, सिद्धेश्वर सिंह, अजीत सिंह, अध्यक्ष राज कुमार मिश्रा, मेला संयोजक राकेश सिंह, सह संयोजक प्रकाश मिश्रा और दीप चक्रवर्ती, रवि शंकर सिंह, सोनल सिंह आदि उपस्थित थे.
