Spread the love

पोटका के खैरपाल गांव में मूर्तिकार, क्षेत्र मोहन पाल के द्वारा बनाया जा रहा 14 फीट ऊंचाई एवं 27 मुखो वाला मां दुर्गा के आदि शक्ति महामाया रुप का ,आकर्षणीय भग्य मूर्ति। जिसकी काम अंतिम चरण में हैं…

जमशेदपुर /पोटका अभिजीत सेन।

पूर्वी सिंहभूम पोटका प्रखंड अंतर्गत खैरपाल गांव के रहने वाला 79 वर्षीय खेत्र मोहन पाल मूर्ति कला को कभी रोजगार का साधन नहीं बनायें, बल्कि अपने जीवन काल में 1971 से लगातार बंगाल क्लब खैरपाल को निशुल्क 50 सालों से मूर्ति दिए । बही पिछले 4 सालों से क्षेत्र मोहन पाल अपने स्वयं के घर में भव्य मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की मूर्ति बनाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। मूर्तिकार खेत्र मोहन पाल ने बताया कि कोलकाता के कुम्हार टोली में 1962 में इन्होंने मूर्ति कला की शिक्षा ली थी।

जीसके पश्चात उन्होंने आज 2024 तक लगातार मां दुर्गा की मूर्ति बनाते हुए आ रहे हैं। मूर्ति निर्माण में उन्होंने लगभग 10 महीने का समय लगाते हैं। इन्होंने कहा कि 2023 में 17 फीट की मां कामाख्या का मूर्ति बनाए थे जो क्षेत्र के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र था। प्रत्येक वर्ष उनके द्वारा मां दुर्गा के विभिन्न रूपों का वर्णन करते हुए मूर्ति बनाने का प्रयास करते हैं। ताकि पूरे कई जिला क्षेत्र में लोगों को आकर्षण का केंद्र बना रहे। खैरपाल गांव के नेताजी चौक के सामने स्थित क्षेत्र मोहन पाल के घर में इस वर्ष आदि शक्ति महामाया मां दुर्गा की भग्य मूर्ति जोकी14 फीट ऊंचाई एव 27 मुखो वाला विभिन्न अवतार का है।

जिसकी निर्माण अंतिम चरण में है। वही मूर्तिकार क्षेत्र मोहन पाल ने कहा कि सात दिन के अंदर भग्य मूर्ति पूर्ण कर दिया जाएगा। मूर्तिकार क्षेत्र मोहन पाल, मूर्तिकार के साथ-साथ प्रवचन भी देते हैं। विभिन्न देवी देवताओं के वेद, उपनिषद् आदि का प्रवचन देने के लिए झारखंड के विभिन्न जिलों एवं ओड़िशा जाते हैं। इन्होंने कहा कि 20 साल की उम्र से उन्होंने मूर्ति निर्माण करते आ रहे हैं।

 

Advertisements

You missed