Spread the love

रामनवमी पर राममय हुआ अनगड़ा व नामकुम

राँची ।  रामनवमी पर राममय हुआ राँची.. अनगड़ा प्रखंड के चिलदाग  हेसल शाल्हन व अन्य गांवों से हजारों की संख्या में गोंदली पोखर  के अखाड़ा करतब ने लोगों का दिल जीता । रामनवमी को लेकर अनगड़ा नामकुम व अन्य प्रखंड क्षेत्र   भक्तिमय हो गया है. पूरे क्षेत्र  में महावीरी पताके लहराते दिखा । . भक्तों व अखाड़ा दलों में पर्व को लेकर उत्साह दिखा . पूरा क्षेत्र महावीर पताका से पट गया था ।  जगह-जगह अखाड़ा दलों के सदस्यों द्वारा करतब का प्रदर्शन किया गया । बता दें कि  रामनवमी के एक माह पहले से अखाड़ा दलों द्वारा करतब दिखाने का अभ्यास शुरू कर दिया जाता है. तलवार, लाठी, भाला के साथ खिलाड़ी करतब दिखाएं   जिसे देखने के लिए  श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । बताते चलें  कि रविवार को अखाड़ा दलों द्वारा झांकी के साथ जुलूस निकाला गया. अनगड़ा में  भव्य रामनवमी अखाड़ा का आयोजन गोंदली पोखर मंदिर के समीप  में होता है वहीं  नामकुम के टाटीसिलवे ई ई एफ मैदान  व  सदाबहार चौक में  होता है । पूर्वजों से आयोजित होने वाले इस अखाड़ा की भव्यता पिछले कई साल में हमेशा बढ़ती रही है…कार्यक्रम आयोजक बताते है कि यहां के लोकल  अपना करतब दिखाते है..जिसमें व्यवसाई बढ़ चढ़ कर भाग लेते है..इस मौके पर राम लक्ष्मण,जानकी,हनुमान ,भोलेनाथ  की भी झांकी बच्चों द्वारा निकाली गयी .. वहीं बड़े, युवा और बुजुर्ग भी खेल तमाशा में भाग लेकर अपना करतब दिखाएं । टाटीसिलवे के ई ई एफ मैदान में बच्चे व युवकों  ने अपना अपना लाठी भांजी <span;>वहीं युवतियों ने भी अपना तेवर दिखाया बड़ा अद्भुत रहा नजारा,  जय श्री राम के नारे से क्षेत्र गूंजता रहा।प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आई हर पल  नजर रखी हुई थी। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम किया था…सभी चौक चौराहे पर पर पुलिस  तैनात रहें । मौके पर गोंदली पोखर महाबीर मंडल के  अध्यक्ष ज्योतिष महतो उपाध्यक्ष रामेश्वर महतो सचिव  वीरेन्द्र सिंह भोक्ता सचिव राजू महतो  व कोषाध्यक्ष सूरज प्रसाद गुप्ता  साथ में मंच पर भाजपा पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र महतो  भाजपा नेता जैलेंद्र कुमार  भाजपा जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा भाजपा नेता रामसाय मुंडा  नीलकंठ चौधरी समेत कई सदस्य मौजूद रहें व महाबीर मंडल टाटीसिलवे जिसमें अशोक मिश्रा  राशेश्वर मिश्रा मनेश महतो  अमित मिश्रा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहें साथ ही साथ मंच में  नामकुम प्रखण्ड उप प्रमुख विना देवी अनगड़ा प्रखंड उप प्रमुख जयपाल हजाम सुरेंद्र ठाकुर गोविंद महतो समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहें ।